प्रिटिंग प्रेस में लगी आग, लाखों का सामान खाक

वाराणसी, जनमुख न्यूज। वरूणा पार के गायत्रीनगर स्थित प्रिटिंग प्रेस कोहिनूर प्रिंटर्स के गोदाम में सोमवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने कुछ देर में विकराल रूप रख लिया। इस दौरान गोदाम में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गयी और तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया जिससे आग पूरे परिसर में फैल गई।
आग की विकरालता देखकर आसपास के लोग जुटे और पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिस पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। एक घंटे की कवायद के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जाता है कि इस आग से लाखों का सामान जल कर खाक हो गया।

