वाराणसी में पहली शिफ्ट की पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म

उत्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन हैं। वाराणसी में कड़ी चेकिंग के साथ पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह १० बजे शुरू हुआ, १२ बजे एग्जाम खत्म हुआ। कलावा, चेन, पर्स, बेल्ट आदि उतरवा कर अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने कहा- मैथ के सवाल कठिन थे। राजस्थान से आए एक अभ्यर्थी ने बताया कि पहली बार का पेपर आसान था। इस बार कठिन प्रश्न थे।दो शिफ्ट में ६७९६८ कैंडिडेट बैठेंगे। वहीं, शुक्रवार को जिले के ८० केंद्रों पर दोनों पालियों में ६७९६८ अभ्यर्थियों में ४७५९८ उपस्थित रहे। २०३७० अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

