सोनभद्र में मुठभेड़ के बाद पांच पशु तस्कर गिरफ्तार, 39 पशु मुक्त

सोनभद्र, जनमुख न्यूज़। कोन और रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 39 पशुओं को भी मुक्त कराया गया। मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना रात करीब 2:30 बजे की है जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर चकरिया बॉर्डर के जंगल के रास्ते से बिहार-झारखंड की ओर पशु तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तस्करों ने भागने की कोशिश की और एक तस्कर ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक तस्कर के पैर में लगी।

घायल तस्कर की पहचान मांची थाना क्षेत्र के पनौरा निवासी कुर्बान अली के रूप में हुई है। उसके चार अन्य साथी रामाधार, राजदेव, वीरभान और मुन्ना अगरिया को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 39 पशुओं के अलावा एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया।

सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोन में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान में कोन एसओ गोपाल जी गुप्ता, रामपुर बरकोनिया एसओ कमलनयन दुबे, बागेसोती चौकी प्रभारी वंश नारायण राय, चकरिया चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, पोखरिया चौकी प्रभारी राहुल पांडेय और चौकी प्रभारी चांचीकला हवलदार पाल समेत पुलिस टीम शामिल रही।

इसे भी पढ़े-
चारपाई पर सो रहे वृद्ध को सांड़ ने पटका

आजमगढ़, जनमुख न्यूज। आजमगढ़ के तहबदपुर थाना क्षेत्र के बसही बंदेदासपुर गांव में बीती रात टीन शेड में सो रहे Read more

पत्रकार उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह आन्दोलन का १११४वाँ दिन

जौनपुर, जनमुख न्यूज। सत्याग्रह आन्दोलन के १११४वें दिन पत्रकार उत्पीडन भ्रष्टाचार जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाला Read more

एक लाख के ईनामी का एनकाउंटर, नेता प्रतिपक्ष घर पहुंचे

पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। जौनपुर के बक्शा के अगरौरा में एक लाख के इनामिया मंगेश यादव की मौत पर सपा के राष्ट्रीय Read more

बिजली कटौती पर ग्रामीणों ने घेरा थाना,की नारेबाजी

पूर्वाचल, जनमुख न्यूज।बीजपुर के डोडहर ग्राम पंचायत में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है। आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *