शेयर बाजार की अनिश्चितता के बीच पांच कंपनियों की पूूंजी में इजाफा

मुंबई, जनमुख न्यूज। सेंसेक्स की शीर्ष १० में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से ८४,५५९.०१ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर रही। पिछले सप्ताह बीएसई के ३० शेयरों वाले सेंसेक्स में २०७.४३ अंक या ०.२७ प्रतिशत की गिरावट आई।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ७५.९ अंक या ०.३३ प्रतिशत के नुकसान में रहा। ‘श्री महावीर जयंती’ के अवसर पर बृहस्पतिवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहे थे।
समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया, वहीं एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इन्फोसिस के मूल्यांकन में गिरावट आई।
सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन २८,७००.२६ करोड़ रुपये बढ़कर ५,५६,०५४.२७ करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सप्ताह के दौरान १९,७५७.२७ करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण १६,५०,००२.२३ करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आईटीसी की बाजार हैसियत १५,३२९.७९ करोड़ रुपये बढ़कर ५,२७,८४५.५७ करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की १२,७६०.२३ करोड़ रुपये बढ़कर ५,५३,३४८.२८ करोड़ रुपये हो गई।
भारती एयरटेल का मूल्यांकन ८,०११.४६ करोड़ रुपये बढ़कर १०,०२,०३०.९७ करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट टीसीएस का मूल्यांकन २४,२९५.४६ करोड़ रुपये घटकर ११,६९,४७४.४३ करोड़ रुपये रह गया।
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण १७,३१९.११ करोड़ रुपये घटकर ५,८५,८५९.३४ करोड़ रुपये पर आ गया। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन १२,२७१.३६ करोड़ रुपये घटकर ६,७२,९६०.९७ करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का ८,९१३.०९ करोड़ रुपये के नुकसान के साथ ९,३४,३५१.८६ करोड़ रुपये रह गया।
एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत ७,९५८.३१ करोड़ रुपये घटकर १३,८२,४५०.३७ करोड़ रुपये रह गई। शीर्ष १० कंपनियों की सूची मेंरिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही।
इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा।

इसे भी पढ़े-
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर २० प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली जनमुख न्यूज ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को २० प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। Read more

बीते वित्त वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई ३० प्रतिशत घटकर ५,०३७ करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, जनमुख डेस्क । भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले वित्त वर्ष २०२३-२४ में Read more

रक्षाबंधन के दिन सेंसेक्स २०० अंक चढ़ा

बिजनेस डेस्क जनमुख न्यूज। खुदरा निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी के साथ-साथ ब्लू-चिप स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में खरीदारी के Read more

निवेश तीन वर्षों में १८२ फीसदी बढ़कर १० लाख करोड़ हुआ

व्यापार न्यूज, जनमुख न्यूज। म्यूचुअल फंड कंपनियां ऑफर्स को बेहतर बनाते हुए पैसिव निवेश के क्षेत्र में अनूठे फंड लॉन्च Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *