वाराणसी में निराश्रित गाय को लेकर खूनी संघर्ष: तलवार से हमला, पांच घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में शनिवार को एक निराश्रित गाय को खेत से भगाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गाय के खेत में आने को लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडों और तलवारों से हमला कर दिया गया। इस झड़प में दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हुए, जिनमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के दौरान संजय सिंह नामक व्यक्ति पर तलवार से हमला कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के समय उनकी बेटी चीख-चीखकर पिता को बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन हमलावरों ने हमला नहीं रोका। गंभीर रूप से घायल संजय सिंह को पहले नरपतपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी लल्लन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर ली है। चौबेपुर थाना प्रभारी रविकांत मलिक ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। मामले की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार, संजय सिंह के खेत में एक निराश्रित गाय घुस गई थी, जिसे उन्होंने बाहर निकाल दिया। गाय पास के खेत में चली गई, जो राजभर परिवार का बताया गया। उन्होंने भी गाय को अपने खेत से बाहर कर दिया। गाय दोबारा संजय सिंह के खेत में लौट आई, इसी को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते मारपीट और तलवारबाजी में बदल गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है।

