काशी में बाढ़ का कहर: जिले के इंटर तक सभी स्कूल किए गए बंद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले में गंगा और वरुणा नदियों के बढ़ते जलस्तर और लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति बन गई है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 5 और 6 अगस्त को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई और संस्कृत बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगा। कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ स्थगित रहेंगी। सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
काशी में गंगा नदी उफान पर है और सभी 84 घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। अब बाढ़ का पानी शहर की सड़कों तक पहुंच चुका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिले में प्रशासन द्वारा स्थापित 20 बाढ़ राहत शिविरों में अब तक 605 परिवारों के 2877 लोगों ने शरण ली है, जबकि 577 परिवार अन्य सुरक्षित स्थानों पर डेरा डाले हुए हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य जारी हैं।

