मथुरा में कोहरे का कहर: एक्सप्रेसवे पर 7 बसें व 3 कारें भिड़ीं, 4 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। मथुरा में दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज दृश्यता कम होने के कारण सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं।
अब तक की जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में यात्री एक्सप्रेसवे पर फंसे रहे।
राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर 11 दमकल गाड़ियां और 14 एंबुलेंस लगाई गईं। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। जिलाधिकारी, एसएसपी, सीओ और एसडीएम समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति की निगरानी करते रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसके बाद पीछे से आ रही बसें और कारें आपस में टकराती चली गईं। कई बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें यात्रियों से भरी हुई थीं। एक यात्री ने बताया कि वह सो रहा था, तभी तेज आवाज और आग फैलने से लोग घबराकर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि हादसे में कुल सात बसें और तीन कारें शामिल रहीं। राहत कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

