वाराणसी के सामूहिक विवाह में भोजन कांड: 100 से अधिक जोड़े भूखे लौटे, बारातियों ने मचाया हंगामा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। हरहुआ (पिंडरा) क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में अव्यवस्था का बड़ा मामला सामने आया है। भोजन न मिलने से नाराज बारातियों और परिजनों ने कार्यक्रम स्थल पर जमकर हंगामा किया। किसी को सिर्फ सब्जी मिली तो किसी को सिर्फ पूड़ी, वहीं कई लोगों को खाने के लिए पत्तल तक नहीं मिली। स्थिति बिगड़ती देख स्टाल पर तैनात कर्मचारी और वेटर काउंटर छोड़कर भाग निकले।
इस अफरा-तफरी के बीच 100 से अधिक दूल्हा-दुल्हन बिना भोजन किए ही विदा हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर समारोह में शामिल नहीं हुए, जबकि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह और अजगरा विधायक टी. राम समेत कई जनप्रतिनिधि वहां मौजूद थे।
गुरुवार को काशी कृषक इंटर कॉलेज परिसर में कुल 193 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की, जिनमें 4 मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे। चिरईगांव, हरहुआ, चोलापुर, पिंडरा, बड़ागांव और अराजीलाइन से आए इन जोड़ों के साथ उनके परिवारजन भी समारोह में मौजूद थे।
शादी की रस्मों के बाद जैसे ही भोजन की शुरुआत हुई, भीड़ बेकाबू हो गई और चंद मिनटों में ही सभी खाने के बर्तन खाली हो गए। खाने के लिए लोग एक काउंटर से दूसरे काउंटर तक भटकते रहे, लेकिन किसी को पूरी तो किसी को सब्जी ही मिली, और कई लोग खाली हाथ लौटे।
हरहुआ के खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा ने बताया कि स्टॉल पर अचानक भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। कुछ वेटरों से लोगों की बहस हुई, जिसके बाद वे स्टॉल छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार हर जोड़े को 10-10 कूपन दिए जाते हैं, यानी करीब 3,860 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था थी। फिर भी खाना कैसे कम पड़ा, इसकी जांच की जा रही है और टेंट हाउस से जानकारी मांगी गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई है।

