महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी ने जारी की पांच गारंटी, महिलाओं को 3 हजार तो किसानों का होगा कर्जा माफ़

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने आज जनता को पांच गारंटियां दी हैं। इसके तहत महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी तो महाराष्ट्र में जातिगत जनगणना कराएंगे। महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना का एलान किया। इसके तहत महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये मिलेंगे। तो वहीं वे बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
इसके साथ हर परिवार का 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को 48 हजार रुपये सालना मिलेंगे। वहीं किसानों का तीन लाख तक का कृषि ऋण माफ करेंगे। मुंबई में महाविकास अघाड़ी की महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा में कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे व गठबंधन के अन्य नेताओं की मौजूदगी में गारंटी योजनाओं को जारी किया गया।

