अर्दली बाजार के स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक समेत चार गिरफ्तार

स्पा सेंटर प्रतिकात्मक तस्वीर
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। अर्दली बाजार स्थित प्रीतम कॉम्प्लेक्स के एक हाईटेक स्पा सेंटर में देह व्यापार के रैकेट का शुक्रवार शाम कैंट पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस की छापेमारी में स्पा संचालक पंकज चौबे समेत तीन युवतियां और एक युवक गिरफ्तार किए गए। पुलिस को स्पा सेंटर के भीतर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राहक फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए स्पा सेंटर से संपर्क करते थे। इच्छुक ग्राहकों को एक विशेष आईडी दी जाती थी, जिससे लॉगिन करने के बाद ही उन्हें सेंटर में प्रवेश की अनुमति मिलती थी।
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू के निर्देशन में कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा की टीम ने प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में बने इस स्पा पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान तीन युवतियां, एक ग्राहक गौरा कला निवासी आजाद, और स्पा संचालक लंका निवासी पंकज चौबे को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि वे सभी वरुणा जोन की रहने वाली हैं।
कैंट इंस्पेक्टर के अनुसार, स्पा सेंटर को दो साझेदार मिलकर चला रहे थे—पंकज चौबे और मनीष दीक्षित। फिलहाल मनीष दीक्षित फरार है। जानकारी के अनुसार, पंकज चौबे पूर्व में भी वर्ष 2023 में लंका क्षेत्र में इसी तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस को उसके व्हाट्सएप से कई संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।


