मेरठ: 12वीं की छात्रा आस्था की सिर कटी लाश से सनसनी, मां समेत चार गिरफ्तार, मामा और भाई ने की थी सिर कलम कर नहर में फेंकने की साजिश

मेरठ, जनमुख न्यूज़। जनपद के दौराला क्षेत्र में 12वीं की छात्रा आस्था की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब भी उसके कटे हुए सिर की तलाश में जुटी है, जिसे आरोपी गंगनहर में फेंक गए थे। इसके लिए दो टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
इस दर्दनाक हत्या में पुलिस ने आस्था की मां राकेश देवी, मामा कमल सिंह, समर सिंह, ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मौसेरा भाई गौरव अभी फरार है। एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आस्था की सोशल मीडिया के ज़रिए एक किशोर से दोस्ती हो गई थी। दोनों मिलने-जुलने लगे थे। जब यह बात परिवार को पता चली तो मां राकेश देवी ने बुधवार को गुस्से में आकर आस्था की गला दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य – मामा, भाई और अन्य रिश्तेदार – शव को कार में डालकर जंगल ले गए और वहां दरांती से उसका सिर काट दिया। आस्था का धड़ बहादरपुर रजबहे में और सिर गंगनहर में फेंका गया। गुरुवार सुबह शव बरामद हुआ लेकिन सिर अब तक नहीं मिला है।
पुलिस को छात्रा की सलवार की जेब से मिले एक मोबाइल नंबर के जरिए उसकी पहचान हुई। इसके बाद किशोर दोस्त से पूछताछ की गई, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।
इस बीच पुलिस ने आस्था के पिता रमेश, जो कि सीआरपीएफ में तैनात हैं, को भी साजिश में शामिल मानते हुए आरोपी बनाया है और उनके विभाग को सूचना भेजने की तैयारी की जा रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं और कॉल डिटेल व मोबाइल लोकेशन की मदद से केस को मजबूत किया जा रहा है। जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
यह मामला न सिर्फ क्रूरता की सीमा पार कर गया है बल्कि पारिवारिक रिश्तों के अंधे विश्वास को भी झकझोर देने वाला है।

