वाराणसी से शाहगंज जा रही बस की ट्रक में भीषण भिड़ंत, चार की मौत, कई घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मंगलवार रात बनारस से शाहगंज जा रही एक यात्री बस और जौनपुर की ओर आ रहे ट्रक में शाहगंज मार्ग पर भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक दो वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। टक्कर में बस और ट्रक का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही से वाहन दाहिनी ओर चला गया और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज पास के अस्पताल में जारी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आई है। मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना भेजी जा रही है।

