सोनभद्र खदान हादसा: मलबे से चार और शव बरामद, मौतों की संख्या 5 हुई; 40 घंटे से रेस्क्यू जारी

राबर्टसगंज, जनमुख न्यूज़। सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुण्डी पत्थर खदान में चट्टान धंसने से हुए हादसे में रेस्क्यू टीम को चार और शव मिले हैं। रविवार देर रात भी एक शव निकाल लिया गया था। इसके साथ हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम पिछले 40 घंटे से लगातार राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है। अधिकारियों को आशंका है कि मलबे के नीचे अभी और मजदूर दबे हो सकते हैं। टीम युद्धस्तर पर चट्टानें तोड़कर रास्ता बना रही है और भारी मलबा हटाने की कोशिश जारी है।
सबसे बड़ी बाधा बनी विशाल चट्टान को हटाए जाने के बाद उम्मीद है कि मजदूरों की सही संख्या और स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।
अब तक जिन मजदूरों के शव बरामद हुए हैं, उनमें
पनारी गांव, कर्मसार टोला निवासी इंद्रजीत यादव (32)
उनका भाई संतोष यादव (30)
कोन के कचनरवा निवासी रविंद्र उर्फ नानक
अमरेनिया निवासी राजू गोंड शामिल हैं।
अन्य चार शव देर रात 11 बजे से सुबह 4 बजे के बीच निकाले गए। सभी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को रात में ही घटनास्थल से हटाया गया था। वहीं कृपाशंकर की तलाश अभी भी जारी है।
हादसा शनिवार दोपहर हुआ था, जब श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स की इस खदान में ड्रिलिंग के दौरान चट्टान अचानक धंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर 15 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से कई लोग भागकर किसी तरह बच गए। उस समय खदान में नौ कंप्रेशर मशीनों से ब्लास्टिंग के लिए होल तैयार किए जा रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी सहित प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। राहत कार्य लगातार जारी है।

