बलिया: सरयू नदी में चार किशोरियां डूबीं, तीन बचाई गईं, एक की तलाश जारी

बलिया, जनमुख न्यूज़। जिले के मनियर थाना क्षेत्र स्थित पुरुषोत्तम पट्टी गांव में मंगलवार सुबह सरयू नदी में स्नान करने गईं चार किशोरियां डूब गईं। स्थानीय मजदूरों और स्नान कर रहे लोगों की सतर्कता से तीन किशोरियों को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन एक किशोरी लापता हो गई।
घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब गांव की मंशा (14), पिंकी (15), अंशा (14) और हिमांशु यादव (15) नदी में नहाने गई थीं। स्नान के दौरान सभी गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और तीन किशोरियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन हिमांशु यादव, पुत्री शैलेंद्र यादव, का पता नहीं चल सका।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिसकर्मी घाट पर पहुंच गए। काफी देर खोजबीन के बाद भी जब किशोरी का पता नहीं चला, तो वाराणसी से एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम को बुलाया गया। टीम उपनिरीक्षक रामाज्ञा शुक्ला के नेतृत्व में तलाश अभियान चला रही है।
बताया जा रहा है कि मंशा, पिंकी और अंशा गर्मी की छुट्टियों में अपने रिश्तेदार प्रीति यादव के घर आई हुई थीं। हादसे की खबर मिलते ही हिमांशु के घर में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
घटनास्थल पर तहसीलदार सिकंदरपुर प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार सीपी यादव और मनियर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे भी पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि लापता किशोरी की तलाश जारी है और एनडीआरएफ की टीम युद्धस्तर पर अभियान चला रही है।

