फिक्स डिपॉजिट में मुनाफे का झांसा देकर पांच लाख की ठगी, कंपनी के खिलाफ मुकदमा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट थाना क्षेत्र में मुनाफे का लालच देकर पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जय प्रकाश नगर कॉलोनी, शिवपुरवा निवासी संजय कुमार कन्नौजिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि नदेसर स्थित केबीसीएल इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी ने उन्हें फिक्स डिपॉजिट योजना में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
संजय की मुलाकात कंपनी के मैनेजर सत्य प्रकाश सिंह मोनू (निवासी ओड़ी जमालपुर, मिर्जापुर) से हुई, जिन्होंने उन्हें कार्यालय बुलाया। वहां निदेशक विश्वनाथ प्रताप सिंह, राकेश कुमार, शशिकांत मिश्रा और एजेंट जय प्रकाश व श्यामबली से मुलाकात हुई। सभी ने मुनाफे का भरोसा देकर संजय से दो किश्तों में कुल पांच लाख रुपये जमा करवाए।
समय बीतने के बाद जब संजय ने पैसे वापस मांगे तो पाया कि कंपनी का कार्यालय बंद है। जब उन्होंने संबंधित लोगों से संपर्क किया तो न केवल पैसे लौटाने से इनकार किया गया, बल्कि धमकी भी दी गई।
कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि संजय की शिकायत पर कंपनी के निदेशकों, मैनेजर और एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

