पिंडरा के वाटर पार्क में युवक की डूबकर मौत, दोस्तों ने बिना पुलिस को बताए कराया अंतिम संस्कार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। पिंडरा बाजार स्थित एक वाटर पार्क में शुक्रवार शाम नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंधोरा थाना क्षेत्र के भई गांव निवासी 30 वर्षीय अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। वह अपने दो दोस्तों के साथ पिंडरा बाजार आया था, जहां शराब पीने के बाद तीनों स्विमिंग पूल में नहाने लगे। नहाने के दौरान अखिलेश गहरे पानी में डूब गया।
काफी देर तक न दिखने पर दोस्तों ने उसकी तलाश की तो वह स्विमिंग पूल की तलहटी में अचेत अवस्था में मिला। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आपसी समझौते से परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि अखिलेश ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था और उसकी एक बेटी भी है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पिता रजायन राम की पहले ही मृत्यु हो चुकी है

