1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, बोले- “भारत मित्र है, पर व्यापार संतुलन जरूरी”

नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त 2025 से 25% टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है। इसका कारण है भारत द्वारा लगाए गए दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ और कठोर गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध।”
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने वर्षों तक अपने सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं और वह रूस एवं चीन के साथ मिलकर रूस से ऊर्जा की सबसे अधिक खरीदारी करने वाला देश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन युद्ध रोके, तब भारत का यह रुख “सही नहीं” है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया, “इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ के साथ उपरोक्त कारणों को लेकर जुर्माना देना होगा। धन्यवाद – मेक अमेरिका ग्रेट अगेन!”
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा काफी बड़ा है और इसे संतुलित करना आवश्यक है। उन्होंने साफ किया कि 1 अगस्त की समयसीमा अंतिम है और इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने इसे अमेरिका के लिए “एक बड़ा दिन” बताया।
गौरतलब है कि इससे पहले, 3 अप्रैल 2025 को ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर भारी शुल्क लगाने का ऐलान किया था।

