दुर्गाकुंड में शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का उग्र प्रदर्शन, धार्मिक और शैक्षिक माहौल बिगाड़ने का आरोप

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित घसियारी टोला में खुले शराब ठेके के विरोध में स्थानीय महिलाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता मदन लाल मौर्या के नेतृत्व में एक बार फिर सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए ठेका तत्काल हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक यह हटाया नहीं जाता, आंदोलन और तेज होगा।
महिलाओं का कहना है कि यह शराब ठेका ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में खोला गया है, जहां संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, त्रिदेव मंदिर और मानस मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल मौजूद हैं। इसके अलावा, इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं, जिससे उनके मानसिक विकास और सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी और स्थानीय विधायक को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि अब तो पार्षद भी उनकी बात सुनने नहीं आ रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता मदन लाल मौर्या ने बताया कि ठेका सिर्फ धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं कर रहा, बल्कि यह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने स्थित है, जो संविधान और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का अपमान है।
प्रदर्शनकारियों ने एक सुर में कहा कि जब तक शराब ठेके को इस क्षेत्र से नहीं हटाया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में विरोध और भी उग्र रूप ले सकता है।

