गंगा एक्सप्रेसवे बना वायुसेना की शक्ति प्रदर्शन का मंच: दिन-रात लड़ाकू विमानों की लैंडिंग से रोमांचित हुए लोग

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शुक्रवार को वायुसेना ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर अभूतपूर्व शक्ति प्रदर्शन किया। जलालाबाद क्षेत्र में स्थित 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर राफेल, सुखोई और जगुआर जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों ने टचडाउन किया, जिसे देखकर स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे रोमांच से भर उठे।
दोपहर करीब 12:41 बजे भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान सबसे पहले यहां पहुंचा और कुछ देर आकाश में चक्कर लगाने के बाद सफलतापूर्वक लैंड किया। इसके कुछ समय बाद यह विमान टेकऑफ कर गया। इस दौरान वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी हवाई पट्टी पर उतरे।
करीब डेढ़ घंटे चले इस एयर शो में लड़ाकू विमानों ने आसमान में शानदार करतब दिखाए। खास बात यह रही कि पहली बार किसी एक्सप्रेसवे पर रात में भी फाइटर जेट्स की लैंडिंग की गई। इसके लिए पूरे कटरा-जलालाबाद हाईवे को तीन घंटे तक बंद रखा गया। यह अभ्यास युद्ध या आपदा की स्थिति में एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करने की योजना का हिस्सा था।
हवाई पट्टी की सुरक्षा के लिए इसके दोनों ओर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वायुसेना ने एयर शो से पहले ही हवाई पट्टी को अपने नियंत्रण में ले लिया था। खराब मौसम की आशंका के बावजूद अंतिम क्षणों तक तैयारियां जारी रहीं और मौसम अनुकूल होने पर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर है, जो मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक जाता है। शाहजहांपुर जिले में यह एक्सप्रेसवे 42 किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और 44 गांवों से होकर गुजरता है। जलालाबाद के पीरू गांव के पास बनी हवाई पट्टी को दिन और रात दोनों समय लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए उपयुक्त बनाया गया है। एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और इसका उद्घाटन नवंबर में किए जाने की संभावना है।

