धनतेरस पर चढ़ा सोने का भाव

बिजनेस,जनमुख न्यूज। सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में २४ कैरेट वाले गोल्ड की कीमत ४९०.० रुपये की गिरावट के साथ ७९९६०.३ प्रति ग्राम रह गई है। इसी तरह २२ कैरेट वाला गोल्ड भी ४५० रुपये गिरकर ७३३१३ रुपये पर आ गया देश भर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस के साथ ही दिवाली की शुरुआत भी हो गई है। आज धनतेरस है। इस मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में २४ कैरेट वाले गोल्ड की कीमत ४९०.० रुपये की गिरावट के साथ ७९९६०.३ प्रति ग्राम रह गई है। इसी तरह २२ कैरेट वाला गोल्ड भी ४५० रुपये गिरकर ७३३१३ रुपये पर आ गया। हालांकि चांदी की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं आया है और यह १०१०००.० रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है।हालांकि एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना दोपहर १२ बजे १९९.०० अंक की तेजी के साथ ७८७६५.०० रुपये प्रति १० ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। आज यह ७८६४३.०० रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह ७८६४३.०० रुपये तक नीचे और ७८५६६.०० रुपये तक ऊपर गया। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी भी १९८.०० रुपये की तेजी के साथ ९७६२२.०० रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोना ७९८११ प्रति १० ग्राम और चांदी १०९६०० किलो, मुंबई में सोना ७९८१७ और चांदी १००३००, कोलकाता में सोना ७९८१५ और चांदी १०१८०० के भाव पर है।

