धनतेरस पर चढ़ा सोने का भाव

बिजनेस,जनमुख न्यूज। सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में २४ कैरेट वाले गोल्ड की कीमत ४९०.० रुपये की गिरावट के साथ ७९९६०.३ प्रति ग्राम रह गई है। इसी तरह २२ कैरेट वाला गोल्ड भी ४५० रुपये गिरकर ७३३१३ रुपये पर आ गया देश भर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस के साथ ही दिवाली की शुरुआत भी हो गई है। आज धनतेरस है। इस मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में २४ कैरेट वाले गोल्ड की कीमत ४९०.० रुपये की गिरावट के साथ ७९९६०.३ प्रति ग्राम रह गई है। इसी तरह २२ कैरेट वाला गोल्ड भी ४५० रुपये गिरकर ७३३१३ रुपये पर आ गया। हालांकि चांदी की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं आया है और यह १०१०००.० रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है।हालांकि एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना दोपहर १२ बजे १९९.०० अंक की तेजी के साथ ७८७६५.०० रुपये प्रति १० ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। आज यह ७८६४३.०० रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह ७८६४३.०० रुपये तक नीचे और ७८५६६.०० रुपये तक ऊपर गया। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी भी १९८.०० रुपये की तेजी के साथ ९७६२२.०० रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोना ७९८११ प्रति १० ग्राम और चांदी १०९६०० किलो, मुंबई में सोना ७९८१७ और चांदी १००३००, कोलकाता में सोना ७९८१५ और चांदी १०१८०० के भाव पर है।

इसे भी पढ़े-
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर २० प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली जनमुख न्यूज ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को २० प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। Read more

बीते वित्त वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई ३० प्रतिशत घटकर ५,०३७ करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, जनमुख डेस्क । भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले वित्त वर्ष २०२३-२४ में Read more

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत शीर्ष सेंट्रल बैंकर चुने गए

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका की ओर से Read more

हर दिन १६०० किमी की दूरी विमान से तय कर दफ्तर पहुचेंगे स्टारबक्स के नए सीईओ, ऑफर लेटर से खुलासा

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल जो अगले महीने अपना पदभार संभालने वाले हैं रोजाना दफ्तर Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *