केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी अब अक्टूबर के वेतन के साथ डीए बढ़ोतरी

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। दिवाली आने से पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उम्मीद होती है कि सरकार से उन्हें खुशखबरी मिलने वाली है। इस संबंध में जल्द ही कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने वाली है। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ाने वाली है। इस बार महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत तक बढ़ सकता है। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब १ करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।जानकारी के मुताबिक जनवरी से जून २०२४ तक के एआईसीपीआई आईडब्लू इंडेक्स डेटा के अनुसार, डीए में ३ज्ञ् की बढ़ोतरी का अनुमान है। जून में इंडेक्स में १.५ अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद यह तय हुआ कि जुलाई २०२४ से कर्मचारियों को ३ज्ञ् बढ़ा हुआ डीए मिलेगा।केंद्र सरकार ५ अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले डीए में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को सितंबर के अंत तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की खुशखबरी मिल सकती है।सूत्रों के मुताबिक सरकार सितंबर के आखिरी हफ्ते में डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। यह वृद्धि वर्ष की दूसरी छमाही के लिए होगी। माना जा रहा है कि २५ सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक के एजेंडे में यह मुद्दा शामिल कर लिया गया है और इसके बाद कभी भी डीए बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है।

