स्पाइसजेट के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

बिजनेस, जनमुख न्यूज । स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने आर्थिक परेशानी के बाद भी अपने कर्मचारियों का बीते १० महीने का प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ जमा करवा दिया है। कंपनी ने अपने अपने सभी माल और सेवा कर (जीएसटी) भुगतानों को मंजूरी दी है। कर्मचारियों का वेतन बकाया को निपटाने के कुछ ही दिनों के बाद ये कदम उठाया गया है। ये जानकारी इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दी गई है।रिपोर्ट की मानें तो एयरलाइन के प्रवक्ता का कहना है कि स्पाइसजेट ने खुशी से ये घोषणा की है। एयरलाइन कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से नए फंड जुटाने के पहले सप्ताह में ही सभी लंबित वेतन और जीएसटी बकाया का भुगतान करने में सक्षम हुई है। एयरलाइन ने दस महीने का पीएफ बकाया जमा करके महत्वपूर्ण प्रगति की है, और अन्य बकाया भुगतान की प्रक्रिया जारी है।रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा कंपनी ने कई पट्टादाताओं के साथ सफलतापूर्वक समझौता भी किया। स्पाइसजेट ने घोषणा की थी कि उसने २४ सितंबर, २०२४ को इंजन लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन के साथ विवाद को सुलझा लिया है, जिसमें अज्ञात राशि पर समझौता हुआ है, जिसमें ईएलएफसी ने पहले १६.७ मिलियन डॉलर का दावा किया था। इससे पहले स्पाइसजेट ने पिछले महीने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए ३,००० करोड़ रुपये जुटाए थे।
क्यूआईपी किसी सूचीबद्ध कंपनी को पूर्व निर्गम फाइलिंग बाजार नियामक सेबी को प्रस्तुत किए बिना योग्य निवेशकों को प्रतिभूतियां जारी करके शीघ्रता से पूंजी जुटाने में सक्षम बनाता है।

