सरकार ने जमकर की खरीददारी, दाल की कीमत में आई कमी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। घर में आमतौर पर अरहर की दाल काफी खाई जाती है, जो सेहत के लिए बेहद अच्छी मानी जाती है। कई लोगों का मानना है कि अगर दिन में एक बार अरहर की दाल का सेवन ना किया जाए तो दिन का खाना पूरा नहीं होता है। यही कारण है कि सरकार भी हमेशा अरहर की दाल की कीमत को नियंत्रण में करने की कोशिश में लगी रहती है। समय समय पर सरकारी एजेंसियां भी किसानों से सीधे अरहर की दाल खरीदती हैं ताकि इसकी कीमत आसमान ना छूने लगे।
हालांकि कुछ समय पहले ही अरहर की दाल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में सरकार अरहर की दाल की नई फसल के आते ही इसकी खरीद फिर शुरू कर चुकी है। ऐसे में संभावना है कि आगामी दिनों में अरहर की दाल की कीमत कम हो सकती है।
इस संबंध में कृषि मंत्रालय ने जानकारी दी कि सरकार मूल्य समर्थन योजना के तहत अबतक इस वर्ष ३,९२,००० टन अरहर की दाल खरीद चुकी है। इस योजना के तहत अरहर की दाल की खलीर न्यूनत समर्थन मूल्य पर हो रही है। मंत्रालय ने नौ राज्यों में १३.२२ लाख टन अरहर दाल खरीदी है।
सरकार का लक्ष्य है कि कीमत पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बाजार में बाजार में जारी करने के लिए १० लाख टन अरहर का बफर स्टॉक बनाया जाएगा। मंत्रालय ने बयान में जानकारी दी की इस महीने २२ तारीख तक इन राज्यों में ३.९२ लाख टन अरहर की दाल खरीदी जा चुकी है। ऐसे में इन राज्यों के कुल २,५६,५१७ किसानों को लाभ हुआ है।
अरहर की दाल को खरीदने के लिए सहकारी समितियां नैफेड और एनसीसीएफ के ई पोर्टल पर रजिस्टर किसानों से लेती है। वर्ष २०२५ में केंद्र सरकार ने बजट में अरहर की दाल का १०० फीसदी खरीद करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।

इसे भी पढ़े-
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर २० प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली जनमुख न्यूज ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को २० प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। Read more

बीते वित्त वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई ३० प्रतिशत घटकर ५,०३७ करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, जनमुख डेस्क । भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले वित्त वर्ष २०२३-२४ में Read more

रक्षाबंधन के दिन सेंसेक्स २०० अंक चढ़ा

बिजनेस डेस्क जनमुख न्यूज। खुदरा निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी के साथ-साथ ब्लू-चिप स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में खरीदारी के Read more

निवेश तीन वर्षों में १८२ फीसदी बढ़कर १० लाख करोड़ हुआ

व्यापार न्यूज, जनमुख न्यूज। म्यूचुअल फंड कंपनियां ऑफर्स को बेहतर बनाते हुए पैसिव निवेश के क्षेत्र में अनूठे फंड लॉन्च Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *