रामनवमी पर यूपी में हाई अलर्ट, अयोध्या में भव्य तैयारी, श्रद्धालुओं पर ड्रोन से बरसेगा सरयू जल

लखनऊ, जनमुख न्यूज़।
रामनगरी अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में रामनवमी उत्सव को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। श्रद्धालु उल्लास से भरपूर हैं और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है। अयोध्या, लखनऊ, फतेहपुर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर और आगरा सहित विभिन्न जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सभी जिलों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी और जुलूस केवल पारंपरिक मार्गों से ही निकाले जाएंगे। नए रूट की अनुमति नहीं होगी। अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
अयोध्या में इस बार रामनवमी पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए कई नई पहलें की हैं। खास बात यह है कि इस बार रामपथ पर ड्रोन के जरिए श्रद्धालुओं पर सरयू नदी के पवित्र जल की फुहारें डाली जाएंगी। सरयू का स्नान धार्मिक दृष्टि से बेहद पावन माना जाता है, ऐसे में यह अनोखी पहल श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देगी।
रामकथा पार्क में 5 और 6 अप्रैल को पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें सोहर, भजन और श्रीराम को समर्पित गीत गूंजेंगे। श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए राम मंदिर परिसर में सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है।
धूप से बचाव और अन्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। राम जन्मभूमि पथ पर शेड लगाए जा रहे हैं, वहीं हनुमानगढ़ी मार्ग पर पेयजल व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं के लिए चलने योग्य मैट बिछाई जा रही है ताकि उनके पैर गर्म जमीन से न जलें। साथ ही शामियाना और टेंट की व्यवस्था भी की गई है ताकि लोग धूप से सुरक्षित रह सकें।
अयोध्या एक बार फिर श्रीराम जन्मोत्सव के भव्य आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है, और लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

