बीमारी से तंग आकर जान देने पहुंची बुजुर्ग महिला,को जीआरपी कर्मियों ने बचाया

आगरा, जनमुख न्यूज। आगरा में लंबे समय से बीमारी से जूझ रही बुजुर्ग महिला आगरा कैंट स्टेशन पर ताज एक्सप्रेस को देखकर पटरियों पर कूद गई। वहां ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कर्मियों ने वृद्धा को खींचकर बचा लिया। बाद में परिजन के सुुपुर्द कर दिया।घटना सोमवार को शाम की है। कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी ६२ वर्षीय महिला ताज एक्सप्रेस को देखकर पटरियों पर कूद । इस पर वहां तैनात एसआई सूरजमल और सिपाही योगेंद्र सिंह ने वृद्धा को पकड़कर प्लेटफार्म पर खींच लिया। इसके बाद ट्रेन गुजर गई।

