अतिक्रमण के ख़िलाफ़ सीपी सख्त, दो बार के बाद गुंडा एक्ट की होगी कार्रवाई

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब न सिर्फ दुकानदारों पर बल्कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।
मैदागिन से लेकर दशाश्वमेध घाट तक के पूरे इलाके—बुलानाला, नीचीबाग, चौक, बांसफाटक और गोदौलिया—में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई में जुट गई है। बीते 24 घंटों में 100 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं, जबकि लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने दुकानदारों द्वारा बाहर रखे गए सामान को जब्त कर लिया है। सीपी मोहित अग्रवाल ने दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्रवाई सिर्फ कागज़ी नहीं होगी, बल्कि हर स्तर पर सख्ती बरती जाएगी।
सीपी ने क्षेत्रीय थानेदारों से मैदागिन से दशाश्वमेध तक की कार्रवाई की समीक्षा भी की। हर 100 मीटर पर एक सिपाही और हर 500 मीटर पर एक सब-इंस्पेक्टर की तैनाती का आदेश दिया गया है। एसीपी और थाना प्रभारी को अतिक्रमण पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस कमिश्नर ने साफ किया कि जिन दुकानदारों पर एक बार कार्रवाई हो चुकी है, यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ दोबारा एफआईआर दर्ज होगी। दो या अधिक मामलों में गुंडा एक्ट और जरूरत पड़ने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए छह महीने के लिए जेल भेजा जाएगा।
सावन महीने को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। क्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाए रखने के लिए पुलिस व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। सीपी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

