पटरी दुकानदारों पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई व्यापारी विरोधी- सपा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़‌। समाजवादी पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ समाजवादी व्यापार सभा, उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी के व्यापारी-वैश्य नेता ने प्रदीप जायसवाल ने आज कहा कि 26 जून, 2025 के पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल ने श्रावन माह और आगामी त्योहारों तथा यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मैदागिन, काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट अतिक्रमण पाये जाने पर फुटकर, रेहड़ी, पटरी, ठेला, खुमचा दुकानदारों पर दो या दो से अधिक बार केस पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी, यह बयान व्यापारी-दुकानदार विरोधी निर्णय है जोकि अव्यवहारिक है। प्रदीप जायसवाल आज पराड़कर भवन में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे।
प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि देश-प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार को व्यापारियों और बनियों की पार्टी होने का फर्जी दावा भाजपा के नेता करते रहते हैं, जबकि भाजपा की सरकार की सरकार में विफल नोट बंदी, अनियोजित लॉक डाउन, जटिल GST और वर्तमान परिवेश में आए दिन व्यापारियों और दुकानदारों के साथ लूट, हत्या, डकैती और सरकारी विभागों द्वारा उत्पीड़न, दोहन और शोषण हो रहा है ।

प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से वाराणसी पुलिस आयुक्त महोदय से हम बताना चाहते हैं कि व्यापारी समाज देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होता है, हमारा व्यापारी अपने खून-पसीने से कमाई कर तमाम प्रकार के टैक्स सरकार को देता है, हम ठेला, पटरी, रेहड़ी, खुमचा दुकानदारों से भी आग्रह करते है कि उनको भी अपनी सीमा रहते हुए सामान बेचना चाहिए न कि गली या सड़क का अतिक्रमण करना चाहिए, जिला प्रशासन को क्षेत्रीय बाज़ारों के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के सानिध्य में छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के साथ समन्वय बनाने की जरुरत है और न कि अपराधियों की तरह व्यवहार कर उनपर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जरुरत है। इन छोटे दुकानदारों को चालान आदि करके आर्थिक दण्ड देना चाहिए न कि आपराधिक धाराओं में FIR करना चाहिए।

प्रदीप जायसवाल ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी समय-समय पर यह स्वीकार किया है कि फुटकर, रेहड़ी, पटरी, गुमटी, ठेला, खुमचा दुकानदार देश की आर्थिक तरक्की में सहायक होते हैं इन्हें उजाड़ने के पहले सरकार को बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए, शासन की मंशा सदैव फुटकर, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए होती हैं इसलिए तो कम ब्याज पर बैंक लोन, मुद्रा लोन आदि की सुविधाएँ समय-समय पर दी जाती हैं।

अतः हम जिला प्रशासन एवं पुलिस आयुक्त महोदय से मांग करते हैं कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से मानवीय और सकारात्मक तरीके से क्षेत्रीय बाज़ारों के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की मदद से अतिक्रमण को हटाने का कार्य करें।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *