गुरुनानक देव जी का 555वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया

वाराणसी,जनमुख न्यूज। गुरुनानक देव महाराज के ५५५वें प्रकाशोत्सव की पूर्व संध्या पर गुरुबाग गुरुद्वारा दुल्हन की तरह सजा रहा। विद्युत झालरों से जगमग गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए संगत की कतार लगी रही। अमृतसर और शिमला से आए हजूरी जत्थे ने गुरुवाणी की महिमा का गानकर संगत को निहाल किया।प्रकाशपर्व को लेकर गुरुबाग और नीचीबाग गुरुद्वारे में आकर्षक सजावट की गई है। गुरुबाग गुरुद्वारे में सुबह से ही संगत के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात तक चलता रहा है। शाम को शबद कीर्तन शुरू हुआ।


