गुरुग्राम: पुलिस ने 4 क्विंटल ऊंट का मांस जब्त किया

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। गुरुग्राम पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से चार क्विंटल ऊंट का मांस जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आरोपी शाहिद को बुधवार शाम पिकअप ट्रक में मांस ले जाते समय पकड़ा गया।अधिकारी के अनुसार, पुलिस की गौ रक्षा टीम को सूचना मिली थी कि ऊंट के मांस को एक छोटे ट्रक में भरकर दिल्ली और अन्य इलाकों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गौ रक्षा टीम ने पुलिस के साथ मिलकर सुभाष चौक पर नाकेबंदी की और वाहन को रोककर मांस को जब्त कर लिया।गौ रक्षा दल के सहायक उपनिरीक्षक जयबीर ने बताया कि आरोपी की पहचान शाहिद के रूप में हुई। जो नूंह जिले के घासेरा गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया शाहिद की गाड़ी और ऊंट का मांस जब्त कर लिया गया। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।

