ज्ञानवापी अखिलेश ओवैसी केस की सुनवाई पूरी

वाराणसी, जनमुख न्यूज । ज्ञानवापी मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर एफआईआर दर्ज करने की याचिका पर आज आने वाला फैसला टल गया है। अब १७ सितंबर को फैसला आएगा। हालांकि यह फैसला २ सितंबर को ही आना था, वकील की आपत्ति के बाद वाराणसी अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार सिंह की कोर्ट ने ३ सितंबर की डेट दी थी।पिछली तारीख पर सुनवाई पूरी होने के बाद जज ने फैसला सुरक्षित रखा है। आज जजमेंट डेट पर एडीजे कोर्ट में हरि शंकर पांडेय की अपील पर बहस हुई। जजमेंट से पहले वकील ने अपनी पैरोकारी के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता को पेश किया। वीडियो कांप्रâेंसिंग से सुप्रीम कोर्ट से वरिष्ठ अधिवक्ता रवि प्रकाश शुक्ला ने हेट स्पीच के बिंदु पर ३५ मिनट प्रकाश डालते हुए वादी मुकदमा का पक्ष रखा।
हरि शंकर पांडेय और अजय प्रताप सिंह ने दूसरे बिंदु जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हेट स्पीच पर तुरंत क्रिमिनल केस दर्ज कराया जाना चाहिए। इन दोनो बिंदुओ पर बहस शुरू हुई और अधिक देर तक लगभग १. ३० घंटे तक चली। अब फैसला १७ सितंबर को आएगा। हालांकि अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी अभी तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, लेकिन उनका जवाब दाखिल है।पिछली जिरह में वकीलों ने अपने-अपने वादियों की ओर से बहस करते हुए वकीलों ने कोर्ट के सामने कहा था कि अखिलेश और ओवैसी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इस मुद्दे को धार्मिक रूप देकर केस दर्ज कराने की कवायद की जा रही है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं।अखिलेश यादव की ओर से उनके वकील अनुज यादव और ओवैसी के वकील श्रीनाथ त्रिपा’ी ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है। असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से वकील एहतेशाम आब्दी और शहनवाज परवेज और ज्ञानवापी की इंतजामिया कमेटी के बयान के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा।

