चंदौली में जिम संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सिर और गर्दन में लगी गोली, हालत गंभीर

चंदौली, जनमुख न्यूज़। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित डिहवा गांव में सोमवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक जिम संचालक को गोलियों से भून दिया। गंभीर रूप से घायल कारोबारी को आनन-फानन में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
डिहवा गांव निवासी अरविंद यादव उर्फ बिंदू (45) गांव में जिम चलाने के साथ-साथ प्लॉटिंग और कपड़े की दुकान का व्यवसाय करता है। सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने जिम में काम कर रहा था, तभी बाइक सवार कुछ बदमाश पहुंचे और उसकी थार गाड़ी पर गोलियां चलाने लगे। गोली की आवाज सुनकर जैसे ही अरविंद बाहर निकला, बदमाशों ने उसे पास बुलाकर करीब से उस पर पांच गोलियां दाग दीं।
गोलीबारी में अरविंद के सिर, गर्दन और पीठ में गोली लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को तत्काल एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया।
सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

