शादी की खुशियां मातम में बदलीं: दूल्हे समेत पांच की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। मेरठ-बदायूं हाईवे पर जुनावई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। गांव हरगोविंदपुर से सिरसौल जा रही एक बारात की बोलेरो कार इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई, जिसमें दूल्हा सूरज (20) समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, हरगोविंदपुर निवासी सुखराम के बेटे सूरज की शादी बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के सिरसौल गांव निवासी राजू की बेटी अंशू से तय थी। शुक्रवार को बारात रवाना हुई थी। 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल पहुंच चुकी थीं, लेकिन एक बोलेरो पीछे रह गई, जिसमें दूल्हा सूरज के साथ आशा (26), उनकी बेटी हिमांशी (3), देवा उर्फ सचिन (19) और सचिन का दो वर्षीय बेटा सवार थे।
जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास हाईवे पर बोलेरो अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी अनुकृति शर्मा और सीओ दीपक तिवारी सीएचसी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। घटना से गांव और परिवार में कोहराम मच गया है। शादी की खुशियां एक ही पल में मातम में बदल गईं।

