हाथरस: डीएम चालक की बेटी कल्पिता की गोली मारकर हत्या, बहू पर साजिश का आरोप

हाथरस जनमुख न्यूज़। जनपद में शनिवार शाम एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। तहसील परिसर के पास स्कूटी से बाजार जा रही 24 वर्षीय कल्पिता शर्मा उर्फ टिंकल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कल्पिता, मथुरा के सरकारी अस्पताल में नर्स थी और डीएम कार्यालय में चालक के पद पर कार्यरत राकेश शर्मा की बेटी थी।
घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की है जब कल्पिता अपनी मां उर्मिला के साथ स्कूटी से बाजार जा रही थी। जैसे ही दोनों सदर तहसील गेट के पास पहुंचीं, तभी पीछे से आई एक बुलेट बाइक पर सवार युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया और पीछे बैठे युवक ने कल्पिता को गोली मार दी। गोली बाजू से होती हुई फेफड़ों में जा धंसी, जिससे वह स्कूटी से गिर गईं। मां के शोर मचाने पर लोग मौके पर दौड़े लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे।
गंभीर रूप से घायल कल्पिता को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता राकेश शर्मा ने इस हत्या के पीछे अपने बेटे विशाल की पत्नी ज्योति पर गहरा संदेह जताया है। उनका कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते ज्योति ने अपने दोस्त से यह हत्या कराई है। उन्होंने यह भी बताया कि करीब सात-आठ महीने पहले उनके घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी हो गई थी, और उस चोरी के पीछे ज्योति के रिश्तेदार श्याम उर्फ सूरज का हाथ बताया गया था। राकेश शर्मा का आरोप है कि उसी रिवॉल्वर से उनकी बेटी की हत्या की गई।
घटना के दौरान मौजूद कल्पिता की मां ने सादाबाद निवासी गुलशन भारद्वाज पर गोली चलाने का सीधा आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने गुलशन, उसके फुफेरे भाई नवीन, बहू ज्योति और श्याम उर्फ सूरज के खिलाफ तहरीर दी है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने कहा है कि प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

