वीआईपी घाट पर अपने-अपने लोगों को ले जाने को लेकर दरोगा और लेखपाल में कहा-सुनी और मारपीट

महाकुंभ नगर (प्रयागराज)। संगम वीआईपी घाट को लेकर तमाम तरह की खबरें और चर्चाएं पूरे महाकुंभ के दौरान बनी हुई हैं। इस बीच शनिवार एक बार फिर वीआईपी घाट चर्चाओं में है इसकी वजह है कि इस घाट पर जाने को लेकर लेखपाल और दारोगा में विवाद इतना बढ़ा कि दरोगा ने लेखपाल सुनील कुमार दूबे को पीट दिया। लेखपाल को चोटे आई हैं। उसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाया गया है। घटना से आक्रोशित लेखपालों ने चेतावनी दी है कि अगर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो लेखपाल वीआईपी स्नान बंद करा देंगे।
बताया जाता है कि लेखपाल महोदय उत्तराखंड के एक विधायक के प्रोटोकॉल में लगे हुए थे, जबकि दरोगा अपने साथ आए कुछ लोगों को वीआईपी घाट पर लेकर जाना चाहता था। रोके जाने पर दरोगा अड़ गया कि वह किसी को भी भीतर नहीं जाने देगा। इसी बात पर उसकी लेखपाल से कहासुनी के बाद नोकझोक हुई। और बात मारपीट तक पहुंच गयी। आरोप है कि इसके बाद दरोगा ने लेखपाल की पिटाई कर दी। लेखपाल की ओर से पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है। लेखपालों ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वीआईपी स्नान बंद करने की चेतावनी दी है।

