जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: वर्कशॉप में पिता और दो बेटों की हत्या, चक्काजाम

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मोहम्मदपुर कांध निवासी लालजी (50) और उनके दो बेटे यादवीर (32) व गुड्डू (25) की हत्या उनके चूड़ी पॉलिशिंग वर्कशॉप में कर दी गई।
रविवार की रात तीनों वर्कशॉप में काम के चलते रुक गए थे। जब सोमवार सुबह एक रिश्तेदार नाश्ता लेकर पहुंचा तो वहां का मंजर देखकर दहल गया—तीनों की लाशें खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं।
सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के पहुंचने से पहले ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे नाराज़ परिजनों ने चक्काजाम कर विरोध दर्ज कराया। बाद में समझाने-बुझाने पर वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
जांच के दौरान मौके से एक हथौड़ा बरामद हुआ है और सबसे अहम बात यह सामने आई है कि वर्कशॉप से सीसीटीवी का डीवीआर गायब है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि डीवीआर को आलमारी का ताला खोलकर निकाला गया, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात किसी जान-पहचान वाले ने ही की है।
फिलहाल पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं और परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। शक के घेरे में आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी। वहीं, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।

