सरहज के प्रेम प्रसंग में बाधा बनना पड़ा भारी, जीजा को कटानी पड़ी गर्दन

मथुरा, जनमुख न्यूज। मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में एक नवंबर को मिली सिर कटी लाश के मामले का पुलिस ने कल चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की हत्या के पीछे साले की पत्नी के अवैध संबंधों में बाधा बनना मुख्य वजह रही है। पुलिस ने हत्या करने वाले युवक और साले की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक का सिर और कुल्हाड़ी भी बरामद की है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार एक नवंबर को बलदेव थाना क्षेत्र में एक सिर कटे युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त धौलपुर के थाना कोलारी स्थित ऊंची का पुरा एवं वर्तमान में आगरा के थाना सिकंदरा के वाटर वर्क्स स्थित मोहल्ला राधाकृष्ण धाम निवासी ओमप्रकाश (३३) के रूप में हुई थी। शिनाख्त होने के बाद मृतक युवक की पत्नी ने तीन नवंबर को सिकंदरा के गौरीकुंज निवासी अजय गोस्वामी, बलदेव निवासी राहुल उर्फ पिल्ला तथा गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की छानबीन में चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी। एसएसपी ने बताया कि अजय गोस्वामी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल लिया।
पुलिस को उसने बताया कि मृतक युवक की सरहज यानि उसके साले की पत्नी से उसके संबंध थे। इसमें उसका जीजा ओमप्रकाश बाधा उत्पन्न कर रहा था। उसने अपने साले की पत्नी और उसके साथ की एक वीडियो भी बना ली थी। जिसके बाद वह एक नवंबर को ओमप्रकाश को अपने साथ ले गया। दोनों ने शराब पी और अपने मामा दिनेश गोस्वामी के घर ले गया। यहां से वह उसे गांव सेहत ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में छुपाकर मामा दिनेश के घर पहुंचा। उसने अपने मामा को पूरा घटनाक्रम बताया। आरोपी अजय के अनुसार उसके मामा ने पहचान छुपाने के लिए कुल्हाड़ी से ओमप्रकाश की गर्दन काट दी और सिर को अपने घर के पीछे यमुना नदी में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक की साले की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है। क्योंकि दोनों ने ही मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का सिर और कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, यहां से उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक का साला और वह पूर्व में एक ही स्थान पर रहते थे और सब्जी की ढेला लगाते थे। इसके बाद मृतक युवक का साला दूसरे स्थान पर रहने लगा। इधर, मृतक युवक की बहन और उसकी बहनोई भी पड़ोस में रहने के लिए आ गए। साले की कमर में चोट लगने के कारण वह कुछ काम नहीं करता। इसी का फायदा उठाते हुए वह उसके घर में घुसा और साले की पत्नी से नजदीकी बढ़ाई। इसका विरोध ओमप्रकाश करता था। कुछ दिन पहले ही अजय अपनी प्रेमिका के घर में बैठकर शराब पी रहा था। इसका ओमप्रकाश ने वीडियो बना लिया। इस पर महिला ने विरोध किया और अपने जीजा को ही थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों के बीच में झगड़ा हुआ, लेकिन बाद में माफी मांगने पर मामला रफा-दफा हो गया, लेकिन अजय लगातार ओमप्रकाश के बीच में आने से परेशान था। इसी के चलते उसने ओमप्रकाश की हत्या कर दी।

