इजरायल के एयर स्ट्राइक में हिजबुल्ला चीफ की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह की हुई मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज । इजरायल की तरफ से साउथ बेरूत के इलाके में हिजबुल्लाह के गढ़ों को निशाना बनाकर किए गए एयर स्ट्राइक में हसन नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह की मौत हो गई है। हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह को टारगेट कर इजरायल ने साउथ बेरूत पर दर्जनों बम बरसाए। नसरल्लाह की मौत को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि वो उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे। इज़राइल के चैनल १२ ने नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब की मौत की खबर दी। हालांकि हिज़्बुल्लाह या लेबनानी अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।जेरूसलम पोस्ट के अनुसार हिज़्बुल्लाह के प्रति अपनी मुखर निष्ठा और अपने परिवार के बलिदानों के लिए जानी जाने वाली ज़ैनब ने पहले अपने भाई हादी की मौत के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी, जिसे १९९७ में इज़राइली सेना ने मार डाला था। अगर इस खबर की पुष्टि हो जाती है, तो ज़ैनब की मौत हिज़्बुल्लाह के लिए करारा झटको होगी। इजरायल की तरफ से लगातार हो रहे हमले में एक सप्ताह में ८०० से अधिक लोग मारे गए हैं। हिज़्बुल्लाह के बारे में उनके बयानों ने सार्वजनिक कथन को रेखांकित किया था कि उनके परिवार और समूह के समर्थकों के बीच शहादत को एक महान कारण के रूप में देखा जाता है।खबर में कहा गया है कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे बेरूत से लगभग ३० किलोमीटर उत्तर में स्थित इमारतें भी हिल गई । लेबनान में इजराइल के हवाई हमलों में इस सप्ताह नाटकीय रूप से तेजी आई है। उसने कहा है कि वह अपने क्षेत्र में ११ महीने से अधिक समय से जारी हिजबुल्ला की गोलाबारी को रोकने के लिए कटिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस सप्ताह लेबनान में हमलों में मारे गए लोगों की संख्या ७२० से अधिक हो गई है जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

