तेज रफ्तार SUV ने बाइक को मारी टक्कर, दादी-पोती समेत तीन की मौत, एक गंभीर

गाजीपुर, जनमुख न्यूज़ (रिपोर्टर- सुमित श्रीवास्तव)। शहर कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर रसूलपुर गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा रविवार को उस समय हुआ जब तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों में नसीरपुर गांव के 70 वर्षीय चंद्रज्योति पाल, उनकी दो वर्षीय नतिनी अस्मिता पाल और भांजा, फेफना थाना क्षेत्र के करनी गांव निवासी 30 वर्षीय संजीव पाल शामिल हैं। वहीं, संजीव की मौसेरी बहन कुंती पाल गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
मऊ से दर्शन कर लौट रहे थे परिवार के लोग
परिवार के सदस्य मऊ के वनदेवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। बाइक पर चार लोग सवार थे—एक युवक, दो महिलाएं और एक बच्ची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बाइक रसूलपुर गांव के पास फोरलेन पर बने कट के पास पहुंची, उसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार SUV ने सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोग सड़क पर उछलकर दूर जा गिरे, जबकि बाइक कार में फंसकर करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। कार आगे जाकर एक ट्रक से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल कुंती पाल को पहले जिला अस्पताल, फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
कार चालक हिरासत में, शव भेजे गए पोस्टमार्टम
ग्रामीणों ने भागने की कोशिश कर रहे SUV चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जंगीपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका चंद्रज्योति पाल के पुत्र जितेंद्र पाल की तहरीर पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

