मुस्लिम नाम से महाकुंभ मेंं आतंकी धमकी देने वाला हिंदू छात्र गिरफ्तार

प्रयागराज, जनमुख न्यूज। महाकुंभ में आतंकी वारदात कर एक हजार लोगों को मारने की धमकी देने वाला ११वीं का एक हिंदू छात्र निकला। शनिवार को उसे मेला पुलिस ने उसके बिहार स्थित गृह जनपद पूर्र्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उसने अपने मुस्लिम दोस्त को फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर धमकी भरा पोस्ट किया था। पुलिस उसे लेकर प्रयागराज के लिए चल दी है।
३१ दिसंबर को मामला सामने आने के अगले ही दिन मेला कोतवाली थाने में अज्ञात में एफआईआर दर्ज की गई थी। मेला पुलिस की साइबर थाना पुलिस के साथ ही खुलासे के लिए तीन अलग-अलग टीमें लगाईं।
सूत्रों के मुताबिक आईपी एड्रेस ट्रेस करने पर पता चला कि जिस नंबर से यह आईडी बनाई गई, वह बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज से लिया गया था। इसी आधार पर तीन टीमें बिहार जाकर उसकी तलाश में पूर्णिया में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थीं।
सटीक लोकेशन मिलने पर शनिवार को बिहार पुलिस की मदद से उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अफसरों के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि वह नबालिग है और ११वीं कक्षा में पढ़ता है।उसने यह भी बताया कि नसर पठान उसका दोस्त है, जिसके नाम से उसने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। उससे उसका कुछ दिनों पहले विवाद हो गया था। उसे फंसाने के लिए ही उसने फर्जी अकाउंट बनाकर धमकी भरा पोस्ट किया।
३१ दिसंबर को स्क्रीनशॉट वायरल होने पर यह मामला सामने आया था। स्क्रीनशॉट से पता चला था कि नसर पठान के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक समुदाय को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। साथ ही महाकुंभ में आतंकी वारदात करने की भी धमकी दी गई।

