एतिहासिक निचले स्तर रुपया, २७ पैसे टूटकर ८६.३१ प्रति डॉलर हुआ

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी तथा घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के कारण भी स्थानीय मुद्रा पर दबाव रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया ८६.१२ प्रति डॉलर पर खुला।
शुरुआती सौदों के बाद डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर ८६.३१ पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले २७ पैसे की भारी गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले १८ पैसे टूटकर ८६.०४ पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक ०.२२ प्रतिशत की बढ़त के साथ १०९.७२ पर रहा। १०-वर्षीय अमेरिकी बॉण्ड का प्रतिफल भी बढ़कर अक्टूबर २०२३ के स्तर ४.७६ प्रतिशत पर पहुंच गया।

