रविंद्र जडेजा दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल, रचा इतिहास

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बड़ा कीर्तिमान रच डाला है। जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में ६०० विकेट पूरे करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने नागपुर में खेले गए वनडे मैच में कुल ३ विकेट अपने नाम कर ये इतिहास रचा है। इसके अलावा जडेजा ने भारत और इंग्लैंड वनडे मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में उन्होंने जेम्स एंडरसन के ४० विकेटों के रिकॉर्ड को भी पछाड़ दिया है।
रविंद्र जडेजा से पहले पांच भारतीय गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ६०० या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। इस सूची में पहले स्थान पर अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम ९३५ विकेट हैं। इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव भी शामिल हैं।
अनिल कुंबले-९५३ विकेट
रविचंद्रन अश्विन- ७६५ विकेट
हरभजन सिंह-७०३ विकेट
कपिल देव- ६८७ विकेट
रविंद्र जडेजा ६०० विकेट

