मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंची गृह मंत्री की पत्नी

मीरजापुर, जनमुख न्यूज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह मंगलवार की सुबह मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंची। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विधि- विधान से मां का दर्शन पूजन किया। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया।
इससे पहले सोमवार को गृहमंत्री की पत्नी ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई थी। और आज वे वाराणसी से मां विंध्यवासिनी के दरबार में मीरजापुर पहुंची। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसएसपी सोमेन बर्मा, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल भी मौजूद रहे।

