पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, कार–ट्रक टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

आजमगढ़, जनमुख न्यूज़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार को पिलर संख्या 254 के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार सवार सभी लोग मेरठ जिले के थाना सरधना क्षेत्र के अलीपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। वे मेरठ से वाराणसी इलाज के लिए जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे ट्रक में उनकी कार पीछे से जा भिड़ी। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और घना कोहरा बताई जा रही है।
हादसे में प्रिंस (10), उसके पिता विशेष (40) और एक अज्ञात व्यक्ति (लगभग 50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डोली (31) पत्नी विशेष, अंशिका (14), कार्तिक (11) और सत्या (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मुबारकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जिला मंडलीय चिकित्सालय, आजमगढ़ भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पिलर संख्या 254 पर कोहरे के कारण ओमनी वाहन ट्रक से टकरा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

