मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग मौत से जूझ रहे हैं 16 नवजात

झांसी,जनमुख न्यूज। झांसी मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने से कम से कम १० बच्चों की मौत हो गई है जबकि १६ अन्य घायल हो गए और जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज की नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब १०.४५ बजे आग लग गई, संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण।डीएम ने बताया कि जो बच्चे एनआईसीयू के बाहरी हिस्से में थे, उन्हें बचा लिया गया। प्रथम दृष्टया १० बच्चों की मौत की सूचना है। कम गंभीर मरीजों को एनआईसीयू के बाहरी हिस्से में भर्ती किया जाता है जबकि अधिक गंभीर मरीजों को आंतरिक हिस्से में रखा जाता है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) झांसी सुधा सिंह ने कहा कि इस घटना में घायल हुए अन्य १६ बच्चों का इलाज चल रहा है। घटना के वक्त एनआईसीयू में ५० से ज्यादा बच्चे भर्ती थे। झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि एक फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा गया जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।निकटवर्ती महोबा जिले के रहने वाले एक दंपती को अपने नवजात बच्चे की मृत्यु से सदमा लगा है। मां ने पत्रकारों को बताया कि बच्चे का जन्म १३ नवंबर को सुबह ८ बजे हुआ था। गमगीन मां ने कहा मेरा बच्चा आग में जान गंवा चुका है।

