मां की डांट से आहत होकर बच्ची यह खौफनाक कदम

अहमदाबाद, जनमुख न्यूज। आजकल मोबाइल फोन की लत बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। ऐसी ही एक दुखद घटना गुजरात के सूरत शहर से सामने आई है जहां एक १४ साल की बच्ची ने मोबाइल की लत के कारण आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि बच्ची का अधिकतर समय मोबाइल पर गेम खेलने और वीडियो देखने में बीतता था। उसकी मां ने उसे मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने के लिए डांटा। डांट से आहत होकर जब मां सब्जी लेने बाजार गई तो बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मां लौटी तो उसने बच्ची को फंदे से लटका हुआ पाया।
पुलिस को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वहीं विशेषज्ञ बच्चों को डांट, फटकार कर मोबाइल से दूर करने को एक अच्छा तरीका नहीं मानते हैं। सबसे पहले बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम तय कर दें। चाहें वो टीवी देखें, मोबाइल चलाएं या गेम खेलें। इसके साथ ही मां-बाप को भी बच्चे के साथ मनोरंजन में शामिल होना चाहिए और खुद को भी फोन से दूर रखना चाहिए।

