हरियाणा में अगर बीजेपी सत्ता में लौटी तो टूट सकते हैं दो पुराने रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ और जिस तरह की रिपोर्टें मिल रही हैं वह दर्शा रही हैं कि सभी ९० विधानसभा सीटों पर मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है। हम आपको बता दें कि हरियाणा का आज तक यह रिकॉर्ड रहा है कि केंद्र में जिस पार्टी की सरकार होती है राज्य की जनता उसी पार्टी को यहां पर शासन करने का अवसर देती है। हरियाणा का एक रिकॉर्ड यह भी है कि जनता दस साल लगातार शासन करने वाली पार्टी को अगले चुनावों में सत्ता से बाहर कर देती है। हरियाणा में दस सालों से भाजपा का शासन है। पार्टी जहां तीसरी बार अपनी सरकार लाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं कांग्रेस का प्रयास भाजपा को सत्ता से बाहर कर राज्य में अपनी सरकार बनाने का है।हम आपको बता दें कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला और १०२७ अन्य उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला जनता कर रही है। चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा) आजाद समाज पार्टी (आसपा) गठबंधन शामिल हैं। मतदान करने के बाद विभिन्न नेताओं ने अपनी अपनी जीत के दावे तो किये ही हैं ।साथ ही मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी को लेकर भी घमासान तेज होता नजर आ रहा है।

