सपा का नया होर्डिंग- बंटोगे तो सिलेंडर 1200 में मिलेगा

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। यूपी उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सपा का भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर हमला जारी है। गुरुवार को सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में कहा गया है कि अगर बंटेंगे तो एक सिलेंडर १२०० रुपये में मिलेगा और एक रहेंगे तो ४०० रुपये में मिलेगा। यह पोस्टर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या की तरफ से लगाया गया है। वहीं मुजफ्फरनगर में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर हमला बोला। कहा- बुलडोजर को वहीं भेज दिया जाएगा, जहां से आया है। २०२७ में बुलडोजर वालों को भी जवाब देंगे। मुख्यमंत्री डर गए हैं। बीजेपी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देती है। हमने नारा दिया है, ‘पढ़ोगे तो और आगे बढ़ोगे’। ‘बटेंगे तो कटेंगे’ अब नहीं चलेगा, कुछ नया लाएं सीएम।

