IIA इंटरनेशनल दो दिवसीय टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो आज से, जुटेंगे देश- दुनिया के कारोबारी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (IIA) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2025 का आयोजन 18 एवं 19 दिसंबर 2025 को होटल ताज गंगेस, वाराणसी, में होने जा रहा है। आईआईए आर. के चौधरी ने बताया कि उत्तर भारत में अपनी तरह का एक ऐतिहासिक आयोजन है, जिसे इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (IIA), इंवेस्ट यूपी एवं उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। यह एक्सपो न केवल वाराणसी बल्कि संपूर्ण प्रदेश के पर्टन एवं आतिथ्य क्षेत्र से जुडे सभी आयामों के समक्ष विकास के अवसरों को एक मंच पर लाकर राज्य और देश के औधोगिक एवं आतिथ्य विकास को ध्यान देने की दिशा में एक सशक्त पहल है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर० के० चौधरी ने बताया कि इस अंतर्राट्रीय एक्सपो के लिए वाराणसी ‘काशी’ का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यह विश्व की प्राचीनतम नगरी होने के साथ-साथ हाल के वर्षों में प्रधानमंत्री वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी अभूतपूर्व विकास के कारण विश्व पटल पर नए पर्टन केंद्र के रूप में स्थापित हुई है। यही कारण है कि पिछले वर्ष काशी में आने वाले पर्यटकों की संख्या गोवा से ज़्यादा रही। सांस्कृतिक एवं अध्यात्मिक राजधानी तो है ही, आने वाले समय में यह नगर पर्टन उद्योग का केंद्र बनेगी। बुनियादी ढांचों का विविध विकास, बेहतरीन कनेक्टिविटी, मनोहर रिवरफ्रंट, श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडर के रूप में हुए अनेक विकास कार्य तथा विरासत संरक्षण की अनेक परियोजनाओं ने वाराणसी को पर्टन और आतिथ्य उद्योगों के लिए अपार संभावनाओं वालागंतव्य बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो आध्याल्मिक, सांस्कृतिक विरासत एवं अनुभवात्मक पर्टन को प्रोत्साहित करते हुए पर्टन एवं आतिथ्य मूल शृंखला – होटल, रिसोर्ट, ट्रेवल एवं क्रूज ऑपरेटर, इवेंट मैनेजर, खाद्य-पेय ब्रांड, लॉजिस्टिक्स् एवं तकनीकी समाधान प्रदाताओं – को एक साझा मंच प्रदान करता है। इसका उद्देश्य MSMES और स्टार्टअप्सको अंतर्राट्रीय खरीदारों, निवेशकों, टूर ऑपरेटर्स एवं एग्रीगेटर्स से जोड़ना, संयुक्त उद्यम, फ्रैंचाइजी, गंतव्य विकासपरियोजनाओं एवं PPP अवसरों के माध्यम से निवेश बढ़ाना तथा उद्योग, सरकार, शिक्षाविदों और वैश्विक विशेषज्ञों के बीचनीति संवाद और ज्ञान साझाकरण को सुदृढ़ करना है।
एक्सपो में भारतीय संस्कृति को अपनाने वाले 6 से 8 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, व्यापार सलाहकार एवं व्यापारिक अधिकारी भाग लेंगे। ये प्रतिनिधि 18 दिसंबर 2025 को होटल ताज गंगेस में एक्सपो का विस्तृत भ्रमण कर 85 से अधिक प्रदर्शकों के माध्यम से भारतीय उत्पादों, कला, संस्कृति, परिधान, व्यंजन एवं आतिथ्य से सम्बन्धित 19 दिसंबर 2025 को इंवेस्ट यूपी के सहयोग से “निवेश, निर्यात एवं आयात” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश में व्यापार सुगमता, निवेश संभावनाओं तथा पर्टन एवं आतिथ्य से रूखह्रोंगे 19 दिसंबर 2025 को इनहेंष्त यूपी के सहयोग से “निवेश, निर्यात एवं आयात” विषय पर एक अंतर्राट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश में व्यापार सुगमता, निवेश संभावनाओं तथा पर्टन एवं आतिथ्य परियोजनाओं के लिए राज्य को एक पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
राष्ट्रीय महासचिव दीपक कुमार बजाज ने कहा कि वैश्विक निवेश की संभावनाओं को साकार करना, नए उद्योगों को बढ़ावा देना, नए युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित कर आवश्यक सहयोग देना, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिकतम तकनीक एवं विशेषज्ञों को प्रदेश के औद्योगिक विकास में समन्यय एवं सुझाव, सरकारी नीतियों में आवश्यक सकारात्मक संशोधन हेतु समर्पित विभागों के अधिकारियों के साथ परामर्श करना, इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य है, जो विकसित भारत 2047 के संकल्प में IIA का सार्थक योगदान सिद्ध होगा।
एक्स्पो के संयोजक उमशकर अग्रवाल ने बताया किऔद्योगिक सहयोग, प्रतिस्पर्धी पर्यटन विकास और उत्तर प्रदेश के उद्योग विकास को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
पत्रकार वार्ता में दिनेश गोयल, आलोक अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, अनुपम देवा, नीरज पारिख, राहुल मेहता, जयसवाल, प्रशांत अग्रवाल, मनीष कटारिया, अजय जायसवाल आदि उद्यमी उपस्थित थे।

