अमेरिकी विमान से अमृतसर पहुंचे अवैध अप्रवासी भारतीय, अपराधिक रिकार्ड वाले एअर पोर्ट से ही होंगे अरेस्ट

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। अमेरिकी के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त आदेशों के बाद अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है, जिसके तहत भारत के २०५ लोगों को लेकर पहला विमान आज अमृतसर पहुंच गया है। अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड किया है। अमेरिका द्वारा भेजे गए लोगों के पहुंचते ही भारतीय अधिकारियों ने इन लोगों की जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद आपराधिक रिकॉर्ड वालों लोगों को वहीं पुलिस द्वारा फिर से गिरफ्तार किया जाएगा।
बताया जाता है कि इससे पहले अमेरिका द्वारा निर्वासित इन लोगों से गहन पूछताछ की जाएगी। उनसे विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें उनके ट्रैवल एजेंट, रूट और विदेश जाने का कारण शामिल होंगे। इस पूरी प्रक्रिया में कई घंटे लग सकते हैं। इसके साथ ही यहां कोई अपराध करके अमेरिका भाग जाने वाले लोगों को भी एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीमें पहले ही अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी थी।
आज भारत पहुंचे अमेरिकी विमान में कुल २०५ भारतीय सवार थे, जिनमें १०४ की लिस्ट सामने आई है। १०४ में से ३० पंजाब के, २ चंडीगढ़ के, ३३ हरियाणा, गुजरात के ३३, महाराष्ट्र के ३, उत्तर प्रदेश के ३ लोग शामिल है। इनमें से १३ नाबालिग भी शामिल है।

