बलिया में मंत्री संजय निषाद के बयान पर बवाल, करणी सेना ने दी जीभ काटने पर 5.51 लाख इनाम की धमकी

बलिया, जनमुख न्यूज़। जिले के बांसडीह कस्बे में हाल ही में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद के एक विवादित बयान के बाद जिले में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। मंत्री के बयान से नाराज़ लोगों ने अलग–अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने मंत्री संजय निषाद की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने बलिया के लोगों को ‘दलाल’ कहकर उनका अपमान किया है। कमलेश सिंह ने आगे बढ़कर यह तक कह दिया कि जो भी मंत्री की जीभ काटकर लाएगा उसे 5 लाख 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
कमलेश सिंह ने कहा कि बलिया बागियों और वीरों की भूमि है, जहां के सेनानियों ने देश की आज़ादी से पाँच वर्ष पहले ही बलिया को स्वतंत्र करा लिया था। ऐसे ऐतिहासिक जिले के लोगों को ‘दलाल’ कहना बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री बयान देकर सुरक्षित चले गए, लेकिन जिले का सम्मान आहत हुआ है।विवाद बढ़ता देख स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।

